IND vs ZIM 2022: भारत ने दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर लिया है. वहीं, इस मैच में शिखर धवन के साथ कप्तान केएल राहुल ओपनर करने उतरे, लेकिन वह सस्ते में आउट हो गए. भारतीय कप्तान केएल राहुल तकरीबन 6 महीने बाद मैदान पर उतरे, लेकिन 5 गेंदों पर महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल विक्टर न्याउची की गेंद पर LBW आउट हुए. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे जिम्बाब्वे की पूरी टीम महज 161 रनों पर सिमट गई.
जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
वहीं, इस मैच में तेज गेंदबाज दीपक चाहर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. शार्दुल ठाकुर ने जिम्बाब्वे के 3 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. जिम्बाब्वे के बल्लेबाज लगातार दूसरे मैच में अच्छा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 2 शतक लगाने वाले सिकंदर रजा महज 16 रन बनाकर आउट हो गए.
टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम किया
वहीं, मैच की बात करें तो दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया. जिम्बाब्वे की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 161 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 25.4 ओवर में ही 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए संजू सैमसन ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली. जबकि दीपक हुड्डा और शिखर धवन ने 33-33 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-