केएल राहुल के आसपास हमेशा चीजें घूमती रहती हैं. चाहे वो आईपीएल में खेलना हो या टेस्ट क्रिकेट वो हमेशा ही एक तरह से खेलना चाहते हैं. उन्होंने वनडे में भी खेला लेकिन ये दाहिने हाथ का बल्लेबाज टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाया. ऐसे में अगर चीजें आपके साथ नहीं ठहरती हैं तो जाहिर सी बात है आपके साथ कुछ अच्छा नहीं होता है.

कॉफी विद करण विवाद के बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल को जमकर खरी- खोटी सुनाई गई. इसमें हार्दिक पंड्या भी शामिल थे जिन्हें केएल राहुल से भी ज्यादा ट्रोल होना पड़ा. दोनों कॉफी विद करण में एक स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे. दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने अब खुलासा किया है कि इवेंट के बाद उन्हें बुरा लगा तो वहीं वो खो भी गए थे. लेकिन जब सबकुछ शांत हुआ तो उन्होंने उस चीज से सीख ली और आगे बढ़ें.

राहुल ने कहा, '' मैं झूठ नहीं बोलूंगा. मुझे खराब जरूर लगा था और मुझपर इसका असर भी हुआ था. मैं गुस्सा था लेकिन मैंने सारी चीजों को माना और अपने में यकीन रखा. मैं जानता हूं कुछ चीजें काफी गंभीर हो जाती हैं चाहे आप कुछ क्यों न कर लें. वहीं कई लोग आपमें कोई न कोई बुरी चीज जरूर निकाल देते हैं.''

कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने ये भी कहा कि वो अपने गेम पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, '' मैं क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करना चाहता हूं, जिम में ज्यादा समय बिताना चाहता हूं. मैं पहले भी कह चुका है क्रिकेट ही मेरे लिए सबकुछ है और मैं इसके बिना रह नहीं सकता. इसलिए मैं इस खेल के लिए अपना सबकुछ देना चाहता हूं.''

हार्दिक पंड्या के साथ अपने रिश्ते को लेकर राहुल ने कहा कि दोनों ने विवाद के बाद दूरी बना ली थी और सबकुछ बंद हो गया था. हम दोनों अपने अपने परिवारों के साथ थे. आज भी मैं और हार्दिक एक बेहतरीन दोस्त हैं और दोनों को एक दूसरे की कंपनी काफी अच्छी लगती है.

उन्होंने कहा कि हम दोनों के लिए ये काफी मुश्किल था. हम एक दूसरे से इस मामले पर जरूर बात करते थे. वो अपने दोस्त और परिवार के साथ था और मैं अपने. हम बाहरी दुनिया से बिल्कुल अलग हो गए थे. हमने इन चीजों से सीखा उसे अपनाया और फिलहाल हम काफी अच्छे दोस्त हैं. हमने 300 दिन एक साथ गुजारे जिसमें घूमना, क्रिकेट खेलना है. आज भी वो मेरा अच्छा दोस्त हैं और दोनों को एक दूसरे की कंपनी पसंद आती है.''