(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND Vs BAN: क्यों पंत की बजाए पुजारा को बनाया गया है टीम का उपकप्तान? केएल राहुल ने दिया जवाब
IND Vs BAN: ऋषभ पंत को पहले टेस्ट के लिए टीम का उपकप्तान नहीं बनाया गया है. इस बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
India Vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड फैंस के निशाने पर आ गया है. दरअसल, बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बजाए चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाया है. इसी को लेकर नया विवाद खड़ा हुआ है. हालांकि पहले टेस्ट में टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने बोर्ड के फैसले का बचाव किया है. राहुल का मानना है कि जिस भी खिलाड़ी को यह जिम्मा मिलता है वो टीम के लिए अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करता है.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं. ऐसी स्थिति में टीम की कमान उपकप्तान केएल राहुल के हाथों में आ गई. लेकिन जब नया उपकप्तान चुनने की बारी आई तो बोर्ड ने ऋषभ पंत की बजाए पुजारा पर भरोसा जताया.
पुजारा को उपकप्तान बनाए जाने पर सवाल इसलिए भी खड़े हो रहे हैं क्योंकि उन्हें लीडरशिप ग्रुप में नहीं रखा गया है. इस साल की शुरुआत में जब रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया था तो बोर्ड का कहना था कि फ्यूचर में टीम की कमान राहुल, पंत और बुमराह जैसे खिलाड़ियों के हाथ में जाएगी. लेकिन इस सीरीज में बोर्ड ने पंत को अनदेखा कर दिया.
राहुल ने बताई असल वजह
केएल राहुल ने कहा, ''मुझे नहीं पता उपकप्तान बनाए जाने की योग्यता क्या है. जिस भी खिलाड़ी को जिम्मा मिलता है वो उस पर खरा उतरने की कोशिश करता है. जब मुझे उपकप्तान बनाया गया था तो मैं खुश था कि मैं टीम के लिए जिम्मेदारी संभाल रहा हूं. लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं बदलता है. पंत और पुजारा दोनों हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. इस बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है.''
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से शुरू होगा. रोहित शर्मा के स्थान पर पहले टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह मिली है.