IND vs SA T20 Series: KL राहुल के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की उठी मांग, सामने आए ऐसे रिएक्शन
IND vs SA: केएल राहुल के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद अब फैंस विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.
South Africa tour of India 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (India vs South Africa 1st T20) आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. मैच से एक दिन पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आई थी. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कैप्टन बनाए गए केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई.
संजू को टीम में शामिल करने की मांग
केएल राहुल के सीरीज से बाहर होने के बाद अब फैंस विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. संजू ने एक फैन ने ट्विटर पर लिखा, डियर बीसीसीआई, यही समय है जब चोटिल केएल राहुल की जगह संजू सैमसन को टीम में लाया जा सकता है. वह ऋषभ पंत की कप्तानी को निखारने में मददगार साबित भी हो सकते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- संजू सैमसन को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए जाने की घोषणा कर देनी चाहिए.
Dear @BCCI, it's high time to select this guy as KL Rahul is injured. He can also help Rishabh Pant with his leadership qualities.#SanjuSamson pic.twitter.com/x3QaP6Me4B
— Rockstar MK (@RockstarMK11) June 8, 2022
We want Sanju Samson here
— AVI (@Avidhakad029) June 8, 2022
SANJU SAMSON SHOULD BE ANNOUNCED AS REPLACEMENT OF KL RAHUL.
— Cricket 🏏 Lover // Bumrah is GOAT (@CricCrazyV) June 8, 2022
RETWEET IF AGREE 😤 pic.twitter.com/X5MlT0RUKg
Fly in Sanju Samson immediately.
— Steph (@albatrosscric) June 8, 2022
Sanju Samson will be a best Replacement for KL Rahul.#SanjuSamson
— #SHEKHAWAT👑 🇿🇦 (@Shekaw014) June 8, 2022
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, रेजा हेन्ड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, द्वैत प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल.
ये भी पढ़ें...
IND Vs SA: पहले टी20 में ऋषभ पंत बनाएंगे खास रिकॉर्ड, लेकिन सुरेश रैना को नहीं पछाड़ पाएंगे
IND vs SA 1st T20: पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलेगा फायदा, जानें पिच और मौसम का हाल