T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी, अफ्रीका के खिलाफ भी खामोश रहा बल्ला
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में केएल राहुल लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में एक बार फिर उनका बल्ला खामोश रहा.
![T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी, अफ्रीका के खिलाफ भी खामोश रहा बल्ला KL Rahul's Flop Show Is Going On In T20 World Cup 2022 Now Against South Africa He Dismiss At 9 Runs Only T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी, अफ्रीका के खिलाफ भी खामोश रहा बल्ला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/8173823460200f5a65c757490e4893c91667131654781582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2022, KL Rahul: 2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) भारतीय टीम के लिए अभी तक काफी अच्छा गुज़रा है, लेकिन टीम में मौजूद ओपनर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) के लिए नहीं. टीम इंडिया पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेल रही है. इससे पहले पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम ने लगातार दो जीत हासिल की. लेकिन अभी तक किसी भी मैच में केएल राहुल के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में एक बार फिर वह नाकाम साबित हुए.
टी20 वर्ल्ड कप में जारी फ्लॉप शो
टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल लगातार फ्लॉप दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें 22 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में वो 8 गेंदों में महज़ 4 रन बना पाए थे. इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में राहुल 12 गेंदों में सिर्फ 9 रन बना पाए थे और वहीं, आज अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में एक बार फिर उनका बल्ला खामोश दिखाई दिया. इस मैच में वो सिर्फ 14 गेंदों में 9 रन बनाकर पलेवियन लौट गए.
टीम के लिए बढ़ रही चिंता
राहुल की खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता बढ़ा रही है. केएल राहुल का अच्छा परफॉर्म न कर पाना टीम के टॉप ऑर्डर को कमज़ोर कर रहा है. राहुल की खराब फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में आगे होने वाले मैचों में टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. अब इस टूर्नामेंट में होने वाले बाकी मैचों में राहुल के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी.
कैसा रहा टी20 करियर
गौरतलब है कि केएल राहुल भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. वहीं, उनके टी20 करियर देखा जाए तो उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 68 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों की 64 पारियों में राहुल के बल्ले से 38.39 की औसत और 139.42 के स्ट्राइक रेट से कुल 2150 रन निकले हैं. वहीं, 110* रन उनका हाई स्कोर रहा है.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)