KL Rahul On IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल किस नंबर पर खेलेंगे? भारतीय टीम कितने स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगी? बहरहाल, अब भारतीय टीम के उप-कप्तान केएल राहुल ने खुद सारे सवालातों के जवाब दिए हैं. टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है. हालांकि, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए 4 स्पिन गेंदबाजों का चयन किया है. ऐसे में शायद ही रोहित शर्मा की टीम 3 स्पिनरों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने से परहेज करे. अब केएल राहुल के बयान से तकरीबन साफ हो गया है कि नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर होंगे.


किस नंबर पर खेलेंगे केएल राहुल?


नागपुर टेस्ट में रवीन्द्र जडेजा का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है, लेकिन अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. भारतीय टीम में ओपनर के तौर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल हैं. यानि, केएल राहुल को ओपनर के तौर पर जगह नहीं मिलेगी. ऐसे में केएल राहुल किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, इस बात का जवाब उन्होंने खुद दिया. केएल राहुल ने कहा कि अगर टीम चाहेगी तो वे मिडल आर्डर में भी खेल सकते हैं. टीम इंडिया के पास इस स्क्ववाड में तीन ओपनर्स हैं.


टीम इंडिया के ओपनर कौन होंगे?


पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. जबकि शुभमन गिल को श्रेयस अय्यर की जगह मिडल आर्डर में मौका मिल सकता है, लेकिन अब केएल राहुल की बातों से तकरीबन साफ हो गया है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे. अगर ऐसा हुआ तो केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी पड़ेगी. हालांकि, नागपुर टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन समेत बाकी सवालों का जवाब मैच के दिन मिलेगा. दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ किस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: रवींद्र जडेजा की वापसी से कैसे मजबूत हुई है टीम इंडिया? आंकड़े दे रहे गवाही


IND vs AUS: इस वजह से पैट कमिंस के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना नहीं होगा आसान, सामने खड़ी है बड़ी मुश्किल