KL Rahul Viral Video: रविवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सीजन की तीसरी जीत दर्ज की. केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया. लेकिन इस जीत के बावजूद लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल अपने स्ट्राइक रेट के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं. दरअसल, केएल राहुल ने 31 गेंदों पर 33 रन बनाए. इस तरह उन्होंने 106.45 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. हालांकि, केएल राहुल की स्लो इनिंग के बावजूद लखनऊ सुपर जाएंट्स ने गुजरात टाइटंस को आसानी से हरा दिया.
'आपको तो देश का डिफेंस मिनिस्टर होना चाहिए...'
बहरहाल, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के अधिकारिक अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर यूट्यूबर केएल राहुल से कह रहा है कि आपको तो देश का डिफेंस मिनिस्टर होना चाहिए... इसके बाद केएल राहुल जवाब में कहते हैं कि अब तू भी मजाक उड़ाएगा मेरे स्लो स्ट्राइक रेट का... बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने गुजरात टाइटंस को हराया
बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रनों का स्कोर बनाया. मार्कस स्टॉयनिस ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों पर 58 रनों का योगदान दिया. केएल राहुल ने 31 गेंदों पर 33 रन बनाए. निकोलस पूरन ने आखिरी ओवरों में 22 गेंदों पर 32 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा आयुष बदोनी ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए. लखनऊ सुपर जाएंट्स के 163 रनों के जवाब में गुजराज टाइटंस 18.5 ओवर में महज 130 रनों पर सिमट गई. शुभमन गिल की टीम के लिए ओपनर साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 23 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
CSK vs KKR: क्या चेपॉक में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
IPL 2024: बतौर गेंदबाज क्रुणाल पांड्या का नहीं है जवाब! आंकड़ें देख हैरान रह जाएंगे आप