KL Rahul India vs Bangladesh 1st Test: भारत ने चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन और 258 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. वहीं दूसरी पारी में 324 रन बनाए. इस तरह भारत ने जीत दर्ज की. टीम की जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल की तारीफ की. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक जड़े. 


राहुल ने पुजारा और शुभमन की तारीफ करते हुए कहा, ''पहली पारी में बॉलर्स की वजह से हम मैच में बने रहे. इसके बाद पुजारा और शुभमन ने उनकी दिक्कतों का फायदा उठाया और शतक लगाए. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. हमने काफी वक्त से टेस्ट मैच नहीं खेला था, इसी वजह से हमें चिंता थी. पहली पारी में पुजारा, श्रेयस और पंत ने हमारा स्कोर 400 के पार पहुंचवाया था.''


उन्होंने कहा, ''वनडे सीरीज हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं. लेकिन टेस्ट में जीत हासिल करना अहम रहा. हमें इस जीत के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. पिच सपाट हो गई थी, हालांकि हमें चिंता नहीं हुई. बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे थे. बॉल शुरुआती तीन दिनों तक घूम रही थी. इस वजह से खेलना आसान नहीं रहा. उनके बल्लेबाजों ने हमारे लिए मुश्किल स्थिति पैदा की. उनकी साझेदारियों की वजह से हमें मेहनत ज्यादा करनी पड़ी.''


गौरतलब है कि चटगांव टेस्ट के लिए कुलदीप यादव को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटके. इसके बाद दूसरी पारी में 3 विकेट लिए. कुलदीप ने इस मैच में कुल 8 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे. जबकि दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 4 विकेट अपने नाम किए. 


यह भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश पर भारत की जीत के बाद शाकिब ने दी प्रतिक्रिया, बताया हार का क्या रहा कारण