केएल राहुल इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद सबसे अहम बल्लेबाज हैं. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में राहुल टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. हालांकि करीब साल भर पहले तक राहुल का करियर जबरदस्त उतार-चढ़ाव से गुजर रहा था और अब वो टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से हैं. इस बीच राहुल का कहना है कि विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी है, जो उनकी जिंदगी बचाने के लिए कुछ भी कर देंगे.
फिलहाल लॉकडाउन के कारण बाकी सभी क्रिकेटरों की तरह राहुल भी सोशल मीडिया और ऑनलाइन इंटरव्यू के जरिए अपने फैंस से जुड़ रहे हैं. इसी तरह के एक यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान राहुल से पूछा गया कि अगर उनकी जिंदगी दांव पर हो तो वो किस बल्लेबाज को चुनेंगे. राहुल ने इसके जवाब में कप्तान कोहली का नाम लिया और उन्हें महान खिलाड़ी बताया.
राहुल ने कोहली के बारे में बोलते हुए कहा- “हम दोनों अच्छे दोस्त हैं. मुझे भरोसा है कि अगर कभी जरूरत पड़ी तो वो अपनी तरफ से सब कुछ दांव पर लगा देंगे.”
कोहली ने किया राहुल का समर्थन
वर्ल्ड कप 2019 से पहले राहुल की फॉर्म और प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे और कोहली पर भी आरोप था कि वो राहुल को जरूरत से ज्यादा मौके दे रहे हैं. राहुल ने वर्ल्ड कप में एक शतक के साथ ही बेहतरीन बल्लेबाजी की और फिर धीरे धीरे टी20 और वनडे में पिछली कुछ सीरीजों में शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की कर ली.
न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी-फरवरी में हुई टी20 और वनडे सीरीज में भी राहुल ने कमाल की बैटिंग की. इतना ही नहीं, अब उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी दी गई है जिसे उन्होंने बखूबी निभाया.
फिलहाल टेस्ट क्रिकेट से दूर चल रहे केएल राहुल टी20 और वनडे में टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज बन चुके हैं, जिन्हें टीम मैनेजमेंट जरूरत के मुताबिक किसी भी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेज रहा है और राहुल ने अपने प्रदर्शन से उनके फैसले को सही साबित किया है.
ये भी पढ़ें
हर्षा भोगले ने बताया अपना पसंदीदा कप्तान, कहा- इन्होंने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया