'अब तो सारे जवाब मिल गए होंगे', केएल राहुल को क्यों कहना पड़ा ऐसा
Team India: एशिया कप में वापसी से पहले केएल राहुल की फिटनेस को लेकर काफी सवाल सामने आ रहे थे. अब उन्होंने इस पर खुलकर बोलते हुए कहा कि सभी को मेरे खेल से जवाब मिल गया होगा.
KL Rahul On His Fitness: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. एशिया कप 2023 में जब राहुल का टीम में लंबे समय के बाद चयन हुआ था तो उस समय सभी की नजरें उनकी फिटनेस पर बनी हुई थी. अब राहुल ने इस सभी सवालों पर चुप्पी तोड़ने के साथ अपने आलोचकों को भी जवाब दिया है.
एशिया कप के ग्रुप मैचों तक राहुल फिट नहीं हो सके थे, इसके बाद वह टीम से सुपर-4 मैचों से पहले जुड़े. राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ मिले मुकाबले में मौके का लाभ उठाते हुए शानदार शतकीय पारी खेल दी. इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपिंग में भी जिम्मेदारी संभाली. राहुल का बयान जो इंडिया टुडे में छपा उसके अनुसार उन्होंने बताया कि उन्हें पता था कि बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालनी होगी.
केएल राहुल ने अपने बयान में कहा कि एशिया कप में सभी ने मुझे खेलते हुए देखा और मैंने सुपर-4 में भी सभी मुकाबले खेले साथ मैंने पूरी पारी विकेटकीपिंग भी की. इसलिए मुझे लगता है कि मेरी फिटनेस को लेकर चिंता करने वाले लोगों को अब उनका जवाब मिल गया होगा.
इसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करूंगा
राहुल ने अपने बयान में आगे कहा कि मैं अब अगले 2 महीने इसी तरह से अपनी लय को बरकरार रखने की कोशिश करूंगा. मुझे पता था कि जब टीम में वापसी करूंगा तो बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालनी होगी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की. मैं लगातार प्रैक्टिस में इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए खुद को तैयार करता हूं.
भारतीय टीम में केएल राहुल की वापसी के साथ अब मध्यक्रम पहले से कहीं अधिक मजबूत दिखने लगा है. नंबर-4 की पोजीशन पर कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ की चिंता को केएल ने लगभग पूरी तरह से खत्म कर दिया है. राहुल एशिया कप में वापसी के बाद से अब तक एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें...