नई दिल्ली: आईपीएल 2017 शुरू होने से पहले ही आरसीबी के लिए खिलाड़ियों की चोट एक बड़ा सिरदर्द बन गई है. पहले कप्तान विराट कोहली और अब केएल राहुल के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक और बड़ा झटका लग गया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अपनी कंधे की चोट से जूझ रहे केएल राहुल इस आईपीएल सीज़न का हिस्सा नहीं होंगे. खबरों के मुताबिक केएल राहुल अगले हफ्ते अपने कंधे की सर्जरी के लिए लंदन रवाना होने वाले हैं. जिसकी वजह से वो इस पूरे सीज़न आईपीएल में मौजूद नहीं रहेंगे. 



ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले टेस्ट सीरीज़ में 6 अर्धशतक जमाकर बेहतरीन फॉर्म का नमूना पेश कर चुके राहुल की चोट से आईपीएल में आरसीबी टीम मैनेजमेंट की चिंताए बढ़ा दी हैं. 



टीम इंडिया का ये ओपनिंग स्टार पिछले सीज़न आईपीएल में भी जबरदस्त तरीके से चमका था. केएल राहुल ने पिछले सत्र में आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाए थे. राहुल ने पिछले सीज़न कुल 14 मैचों में 44 के लाजवाब औसत के साथ 397 रन बनाए थे. जिसमें उन्होंने 16 छक्कों के साथ 4 अर्धशतक भी जमाए थे. जिसकी मदद से उनकी टीम सीज़न के फाइनल तक पहुंची थी. लेकिन इस बार टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कप्तान समेत राहुल की चोट से बैंगलोर की टीम मुश्किल में नज़र आ रही है.



केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पुणे टेस्ट के दौरान बाएं कंधे में चोट लगी थी जिसके बाद वो दर्द में होने के बावजूद पूरी सीरीज़ में टीम के लिए खेलते रहे लेकिन अब आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन के लिए मौजूद रहने के लिए वो अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. 



कप्तान विराट कोहली के बाद केएल राहुल के रूप में आरसीबी की टीम को ये दूसरा बड़ा झटका लगा है. इससे पहले खबर आई थी कि शुरूआती कुछ हफ्तों के लिए कप्तान कोहली भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.