India vs South Africa: टेस्ट क्रिकेट में वापसी की KL Rahul को नहीं थी उम्मीद, बताया- दक्षिण अफ्रीका में क्या है बड़ी चुनौती
लोकेश राहुल ने कहा कि अपने देश के लिए खेलना गर्व की बात है, लेकिन शुरुआत में यह नहीं पता था कि हम यहां तक पहुंच पाएंगे.
KL Rahul Mayank Agarwal India vs South Africa: लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले कई दिलचस्प बातें शेयर कीं. इन खिलाड़ियों ने बीसीसीआई टीवी को इंटरव्यू दिया. इस दौरान मयंक ने राहुल से उपकप्तान बनने को लेकर भी सवाल किया. केएल राहुल ने इस सवाल के जवाब के साथ-साथ यह भी बताया कि वे दक्षिण अफ्रीका की तेज और बाउंसी पिचों को लेकर किस तरह से तैयारी कर रहे हैं.
राहुल ने भारतीय टीम की उपकप्तानी मिलने की बात पर कहा, मैंने 6-7 महीने पहले नहीं सोचा था कि फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा. टीम इंडिया का उपकप्तान बनना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने को लेकर खुश हूं.
मयंक ने सवाल किया कि हमने अंडर 13 से साथ खेलना शुरू किया है. इसके बाद कर्नाटक और अब टीम इंडिया साथ खेल रहे हैं. इसको लेकर आप क्या कहेंगे? राहुल ने जवाब देते हुए कहा, मेरे लिए यह बहुत खूबसूरत सफर रहा है. आप भी मेरे सफर का हिस्सा रहे हैं तो आपको भी यह बात पता है. हमने कभी नहीं सोचा था कि भारत के लिए खेल पाएंगे. हमें इस पर डाउट था कि हो सकता है हम देश के लिए न खेल पाएं. हमने कैसे शुरुआत की और अब कहां हैं, यह किसी जादू की तरह लगता है.
राहुल ने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का जिक्र करते हुए कहा कि द्रविड़ का साथ होना हमारे लिए बहुत अच्छी बात है. उनकी ट्रेनिंग और अनुभव हमारे लिए बहुत मददगार साबित होगा. उनके अंडर में बहुत बड़ी बात है. राहुल ने दक्षिण अफ्रीका की पिचों को लेकर कहा, यहां पर स्पंजी बाउंस बड़ी चुनौती की तरह है और उनके पास हमेशा से बहुत अच्छा फास्ट बॉलिंग अटैक रहा है.
बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी और तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से शुरू होगा. इस सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी खेली जाएगी.