KL Rahul Retirement Fact Check: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल एक ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चाओं में घिरे हुए हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं था. दरअसल राहुल ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि वो एक घोषणा करने वाले हैं, लेकिन क्या घोषणा होगी इस संबंध में उन्होंने कुछ उजागर नहीं किया था. उसके बाद एक और तस्वीर वायरल होती है, जिसमें लिखा था कि केएल राहुल ने बहुत सोच विचार के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय ले लिया है. अब राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक और स्टोरी साझा की है.


केएल राहुल ने अपनी नई इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "हमारा ऑक्शन सफल रहा और इकट्ठा किए गए पैसों से कम हम बच्चों के जीवन को संवारने का काम करना जारी रखेंगे. मैं क्रिकेट जगत से जुड़े उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमें सपोर्ट किया है. सभी दान करने वाले लोगों का तहे दिल से आभार." बता दें कि केएल राहुल और उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ने मिलकर विपला फाउंडेशन के साथ मिलकर जरूरतमंद बच्चों के लिए 1.93 करोड़ रुपयों का फंड इकट्ठा किया है. उनके द्वारा आयोजित ऑक्शन में विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा की कई चीजें नीलामी के लिए रखी गई थीं.




क्या केएल राहुल ले रहे हैं रिटायरमेंट?


केएल राहुल ने रिटायरमेंट को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है और ना ही अपने किसी सोशल मीडिया अकाउंट से रिटायर होने का पोस्ट साझा किया है. असलियत यह है कि राहुल फिलहाल दिलीप ट्रॉफी 2024 की तैयारियों में जुटे हैं, जो 5-22 सितंबर तक खेली जाएगी. केएल राहुल उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खेलते हुए दिख सकते हैं. राहुल को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते देखा गया था, जहां उन्होंने 2 पारियों में 31 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें:


Cristiano Ronaldo: 48 घंटे में 120 मिलियन से ज्यादा व्यूज, क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूट्यूब से कितनी कमाई कर चुके हैं?