टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट की कैप्टेंसी छोड़ने का एलान किया है. विराट कोहली के बाद दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा का नया कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है. उपकप्तान के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने केएल राहुल के नाम का सुझाव दिया है. राहुल के लिए राह उपकप्तान बनने की राह आसान नहीं है. 


सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत को लोकेश राहुल को भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार करना चाहिए. गावस्कर चाहते हैं कि बीसीसीआई फिलहाल राहुल को भारत का उपकप्तान बनाएं. गावस्कर ने कहा, ''यह अच्छी बात है कि बीसीसीआई आगे देख रहा है. आगे के बारे में सोचना महत्वपूर्ण है.''


गावस्कर ने कहा, ''अगर भारत एक नए कप्तान को तैयार करना चाहता है, तो राहुल को देखा जा सकता है. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. अब भी इंग्लैंड में उनकी बल्लेबाजी बहुत अच्छी थी. वह आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 ओवरों के क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें उप-कप्तान बनाया जा सकता है.''


राहुल के लिए आसान नहीं राह


केएल राहुल के पास आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है. पिछले दो सीजन से केएल राहुल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कमान संभाल रहे हैं. राहुल ने हालांकि कप्तानी मिलने के बाद बल्ले से तो बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन वह अभी तक टीम को खिताब दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए.


केएल राहुल के लिए उपकप्तान बनने का रास्ता आसान नहीं है क्योंकि टीम इंडिया के पास अच्छा खासा लीडरशिप ग्रुप है. श्रेयश अय्यर और ऋषभ पंत के पास भी आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भी नया उपकप्तान बनने की रेस में शामिल हैं. 


IPL 2021: Delhi Capitals ने किया एलान, IPL 14 के बाकी मैचों के लिए Rishabh Pant बने रहेंगे कप्तान