KL Rahul, Domestic Cricket: धीरे-धीरे वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसा टूर्नामेंट करीब आ रहे हैं, लेकिन कई भारतीय खिलाड़ी अपनी इंजरी से जूझ रहे हैं. इसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल भी शामिल हैं. आईपीएल के एक मैच के दौरान राहुल के घुटने में चोट लगी थी. अपनी इस इंजरी के चलते राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए थे. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने राहुल को वापसी को लेकर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी है. 


केएल राहुल को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आई हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि राहुल कुछ हफ्तों में बल्लेबाज़ी का अभ्यास शुरू कर सकते हैं. इन सभी रिपोर्ट्स और न्यूज़ को देखते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने केएल राहुल को पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने की सलाह दी. 


लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने कहा, “उसे अपनी मैच फिटनेस और बल्लेबाजी फॉर्म का आकलन करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. भारतीय टीम में वापसी करना इतना आसान नहीं होना चाहिए, आप नेट्स पर बल्लेबाजी करते हो और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार हो.”






वहीं पूर्व भारतीय स्पिनर ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से बाकी खिलाड़ियों को देखने के लिए भी कहा. लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने कहा कि साई सुदर्शन जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को देखा जाना चाहिए. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, “साई सुदर्शन जैसे लोगों पर ध्यान देने की जरूरत है, बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज़.”






राहुल की अच्छी नहीं चल रही फॉर्म


बता दें कि केएल राहुल बीते कुछ वक़्त से खराब फॉर्म से जूझते हुए दिख रहे हैं. राहुल ने अपना आखिरी टेस्ट इसी साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ज़रिए खेला था. चार मैचों की सीरीज़ में राहुल शुरुआती दो मैचों की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे थे, लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें अगले दो मैचों से ड्रॉप कर दिया गया था और उनकी शुभमन गिल को मौका दिया गया था.


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: ‘भारत के खिलाफ हार भी जीत होगी, लेकिन...’ जानें क्यों पाक स्टार शादाब खान ने कही ये बात