IND vs BAN: क्या संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन का कटेगा पत्ता? इसलिए खड़े हुए हैं सवाल
KL Rahul के पहले वनडे में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए हैं.
KL Rahul Batting: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज रविवार को हो गया. पहले वनडे मैच में बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद बांग्लादेश की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. ऋषभ पंत के चोट के कारण बाहर होने के बाद भारत के लिए इस मुकाबले में केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आएं.
वहीं उन्होंने मैच के बाद खुलासा करते हुए कहा कि टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपिंग और मीडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए तैयार रहने को कहा था. राहुल के इस बयान के बाद सवाल यह उठ रहा है कि संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन को अब मौके नहीं दिए जाएंगे.
संजू, ऋषभ और किशन का क्या कटेगा पत्ता
दरअसल, पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आएं. वहीं उन्होंने मैच के बाद कहा कि ‘टीम मैनेजमेंट ने मुझे विकेकीपिंग और मीडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए तैयार रहने को कहा था’. राहुल ने इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. वहीं मैच के बाद उनके बयान से यह सवाल उठने लगा है क्या संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन के लिए अब व्हाइट बॉल क्रिकेट के दरवाजे बंद हो गए हैं.
मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कि ‘हमने पिछले 8-9 महीने से ज्यादा वनडे मुकाबले नहीं खेल हैं. लेकिन अगर आप 2020-21 को देखें तो मैने विकेट कीपिंग की है और चौथे और पांचवें नंबर पर बैटिंग भी की है. टीम ने मुझे इस भूमिका को निभाने के लिए कहा है मैं व्हाइट बॉल फॉर्मेट में इसके लिए तैयार हूं’. वहीं पंत के बारे में राहुल ने कहा कि ‘पंत के बारे में ईमानदारी से कहूं तो मुझे आज ही पता चला कि वह सीरीज से रिलीज होने जा रहा है. उससे जुड़े सवालों पर मेडिकल टीम बेहतर तरीके से जवाब दे सकती है.
यह भी पढ़ें:
Virat Kohli: फुटबॉलर लियोनेल मेसी से क्रिकेटर विराट कोहली तक, जानिए किसने टैटू में क्या है बनाया?