KL Rahul Smashes Century: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच Centurion में खेले जा रहे पहले टेस्ट में केएल राहुल ने इतिहास रच दिया. उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाते ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. दरअसल, वह दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं. इससे पहले 2007 में वसीम जाफर ने अफ्रीकी सरज़मीं पर शतक जड़ा था. 


राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में जड़ा अपना पहला शतक


बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में केएल राहुल का यह पहला शतक है. वहीं उनके टेस्ट करियर का यह सातवां शतक है. दिलचस्प बात यह है कि राहुल के टेस्ट करियर में छह शतक विदेशी धरती पर आए हैं. राहुल अपने टेस्ट करियर का 41वां मैच खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 14 टेस्ट भारत में खेले हैं. घरेलू सरज़मीं पर राहुल के बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला है.


गौरतलब है कि सेंचूरियन में राहुल ने जो शतक मारा है वो दक्षिण अफ्रीका की धरती पर उनका पहला शतक है. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड में 9 टेस्ट मैचों में 2 शतक लगाए हैं. वहीं वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया में उनको 5-5 टेस्ट मैच खेलने के मौके मिले हैं, जिनमें उन्होंने 1-1 शतक जड़ा है. 


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल पर ज़िम्मेदारी पहले से भी ज़्यादा है और सेंचूरियन में पहले टेस्ट मैच में ही राहुल ने साबित कर दिया है कि वो इस ज़िम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं.