IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज में केएल राहुल ने शानदार फॉर्म दिखाया है. दूसरे टी20 मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) ने 28 गेंद में 57 रन की पारी खेली. अपनी इस शानदार पारी के दौरान केएल राहुल ने पार्नेल और एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर दो बार अपनी कलाई का उपयोग कर छक्के मारे. इस पारी के बाद राहुल ने कहा कि उन्हें कलाई से शॉट खेलना बेहद पसंद है.


एशिया कप के बाद केएल राहुल के फॉर्म को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे. लेकिन राहुल अब अपने पुराने अंदाज में नज़र आ रहे हैं. राहुल ने मैच के बाद कहा, "यह एक नेचुरल शॉट है जो हम सभी को जन्म से मिला है और यही कारण है कि हम सभी देश के लिए खेल रहे हैं. हम यहां तक पहुंच गए हैं क्योंकि हमारे पास स्वाभाविक रूप से कई चीजें हैं. हम स्पष्ट रूप से वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं."


यह पूछे जाने पर कि फ्लिक आपका मनपसंद शॉट है, राहुल ने हां में जवाब दिया. उन्होंने कहा, "हां, यह शॉट पसंद है. टी20 क्रिकेट में आपको छक्के मारने की कोशिश करनी होती है और खुद को ऐसी स्थिति में लाना होता है जहां आप छक्के लगा सकते हैं, मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं और गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने की कोशिश करता हूं."


स्ट्राइक रेट को लेकर भी तोड़ी चुप्पी


पिछले कुछ सालों में राहुल को टी20 क्रिकेट में कम स्ट्राइक रेट के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार की पारी ने वह सब कुछ ठंडे बस्ते में डाल दिया, जिसमें उन्होंने 203 के स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी की. राहुल ने इस जबरदस्त स्ट्राइक रेट के लिए मैच की स्थिति की मांग को जिम्मेदार ठहराया.


केएल राहुल ने कहा, "हां, ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ खेलना इस पारी की मांग थी. जब आप पहले बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आप स्पष्ट रूप से परिस्थितियों का आकलन करने के लिए खुद को कुछ ओवर देना चाहते हैं और यह देखना चाहते हैं कि आप कौन से शॉट खेल सकते हैं."


IND Vs SA: तीसरे टी20 मुकाबले से केएल राहुल को दिया गया आराम, ऋषभ पंत संभालेंगे ओपनिंग का जिम्मा