KL Rahul Team India: टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल चोट की वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे थे. उन्होंने हाल ही में ऑपरेशन भी करवाया है. यह सफल रहा. लिहाजा वे जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे. राहुल ने बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकडमी में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. उन्होंने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया था, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया था.
राहुल ने जर्मनी में हर्निया का ऑपरेशन करवाया था. यह सफल रहा है. इसलिए वे अब प्रैक्टिस की ओर बढ़ रहे हैं. राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच के दौरान चोट लग गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि वे एशिया कप के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे.
दमदार बैट्समैन राहुल फिलहाल नेट्स में हल्की प्रैक्टिस कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक वे पूर्व फिजियो नितिन पटेल की निगरानी में काम कर रहे हैं. राहुल की हाल ही में कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं, जिसमें वे प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. राहुल ने कुछ दिन पहले एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे पानी में नजर आ रहे थे.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: लॉर्ड्स में खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानें प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल