KL Rahul Comeback Since Asia Cup 2023: केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी (भारत की) में 86 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वो शतक से चूक गए. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी राहुल ने कमाल किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दिनों धमाल मचा रहे केएल राहुल को लेकर सिर्फ कुछ वक़्त पहले ही इस तरह की बातें हो रही थीं कि अब उसका करियर खत्म हो गया.


अगर आप अभी भी नहीं समझे कि हम आपको क्या बताना चाह रहे हैं, तो आइए तफसील से जानते हैं. दरअसल, आईपीएल 2023 के दौरान केएल चोटिल हुए थे. राहुल को 1 मई, रविवार (2023) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोट लगी थी, जिसके बाद वो आईपीएल सहित क्रिकेट से दूर हो गए थे. चोटिल होने से पहले राहुल कुछ खास फॉर्म में नहीं थे, जिसके बाद उनके करियर खत्म होने और उन्हें भारतीय टीम बाहर करने बातों ने तूल पकड़ा था. 


मई में चोटिल होने वाले राहुल ने सितंबर में एशिया कप 2023 के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और वहां से उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सभी का मुंह बंद कर दिया. एशिया कप के बाद मानिए राहुल 2.0 सामने आया हो. सबसे पहले तो उन्होंने वापसी वाले मैच ही में शतक जड़ दिया, जो पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था. इसके बाद भी उनका बल्ला रुका नहीं. 


एशिया कप 2023 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में केएल राहुल ने मचाया धूम


राहुल ने एशिया कप 2023 से अब तक 24 मैच खेल लिए हैं, जिनकी 22 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 64.56 की औसत और 83.71 के स्ट्राइक रेट से 1033 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 111* रनों का रहा है. 


 


ये भी पढ़ें...


IND Vs ENG: यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ शतक ना बना पाने का मलाल क्यों नहीं है?