KL Rahul: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए. गेंद भारतीय ओपनर के कंधे पर लगी. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है, जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऐसा हुआ हो. पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान केएल राहुल के हाथ में गेंद लगी थी. इस बार केएल राहुल के दाहिने बाजू में चोट लगी है. इसके बाद आनन-फानन में फिजियो ने चोट की जगह टैपिंग और स्ट्रैपिंग की.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो


अब सोशल मीडिया पर केएल राहुल के चोटिल होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी बात रख रहे हैं. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि केएल राहुल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. दरअसल इस सीरीज में केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की है. अब तक इस सीरीज में केएल राहुल भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 3 टेस्ट मैचों में केएल राहुल ने 235 रन बनाए हैं.






मेलबर्न में खेला जाएगा बॉक्सिंग डे टेस्ट


बताते चलें कि इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की और भारतीय टीम को आसानी से हरा दिया. वहीं, दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. अब इस सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


IPL 2025 में यह खिलाड़ी होगा KKR का कप्तान! अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर को नहीं मिलेगी कमान


Watch: रोहित शर्मा की बेटी समायरा के क्यूट डांस ने जीता सबका दिल, मम्मी रितिका ने खूब बजाई तालियां