KL Rahul: केएल राहुल ने खोले IPL के काले चिट्ठे, बताया टीमों के मालिक क्या करते हैं गलती
IPL 2025: केएल राहुल ने आईपीएल 2025 से पहले टीमों के मालिकों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे टीम के मालिक खिलाड़ियों को खरीदने के वक्त बड़ी गलती करते हैं.
KL Rahul On IPL: केएल राहुल (KL Rahul) के लिए बतौर कप्तान 2024 का आईपीएल कुछ खास नहीं गुज़रा था. राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. टीम प्वाइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर रही थी. इसके अलावा राहुल की टीम के मालिक संजीव गोयनका से कुछ बहस भी हुई थी, जब टीम हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में 10 विकेट से हार गई थी. अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले लखनऊ के कप्तान ने टूर्नामेंट के काले चिट्ठे खोलकर रख दिए.
राहुल ने 'निखिल कामथ' पॉडकास्ट पर आईपीएल के बारे में बात की. राहुल ने बताया कि टीमों के मालिक बिजनेस बैकग्राउंड से होते हैं और वह रिसर्च करके टीम चुनते हैं. आपको डाटा के आधार पर अच्छे खिलाड़ी मिल सकते हैं, लेकिन उनका पूरा साल खराब हो सकता है. स्पोर्ट्स में सभी खिलाड़ियों का बुरा दिन होता है.
राहुल ने कहा, "मालिक बिजनेस बैकग्राउंड से आते हैं, रिसर्च करते हैं और टीम चुन लेते हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं कि आप हर मैच जीतेंगे. आपको डाटा के हिसाब से बेस्ट प्लेयर्स मिल सकते हैं, लेकिन उनका साल खराब हो सकता है. स्पोर्ट्स में हर खिलाड़ी का खराब दिन हो सकता है."
आरसीबी में शामिल हो सकते हैं राहुल
बता दें कि लखनऊ के मालिक के साथ हुई बहस के बाद से ही इस बात की खबरें तेज़ हो गई थीं कि फ्रेंचाइजी राहुल को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है. आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. रिपोर्ट्स में तो इस बात का दावा भी किया गया था कि अगर राहुल को लखनऊ से रिलीज किया जाता है, तो वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में वापस लौट सकते हैं. हालांकि अभी तक इस बात को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
अब तक ऐसा रहा राहुल का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि केएल राहुल ने अब तक आईपीएल में 132 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 45.47 की औसत और 134.61 के स्ट्राइक रेट से 4683 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...