KL Rahul West Indies vs India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 29 जुलाई से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है. टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं. वे 21 जुलाई को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही राहुल की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी का नाम सामने आया है. 


राहुल ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हुए थे. उन्होंने जर्मनी में हर्निया की सर्जरी करवाई है. इसके बाद वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर में तैयारी कर रहे थे. लेकिन कोविड19 पॉजिटिव पाए जाने की वजह से उन्हें फिर से आराम दिया जा सकता है. हालांकि बीसीसीआई ने इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह का बयान जारी नहीं किया है.


'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ''राहुल को अभी और आराम की जरूरत है. वे पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. ऐसे में वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. अगर राहुल बाहर हुए तो रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन या ऋषभ पंत को ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है. फिलहाल किसी अन्य खिलाड़ी वेस्टइंडीज भेजने का तुक नहीं बनता है.'' 


यह भी पढ़ें : IND vs WI 3rd ODI: Ravindra Jadeja की प्लेइंग इलेवन में हो सकती है एंट्री, जानें किसे किया जाएगा बाहर


Watch: धोनी को भी इंस्टा लाइव पर जोड़ना चाह रहे थे पंत, पूर्व कप्तान ने देखते ही कर लिया फोन बंद