टीवी शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद विवादों में आए हार्दिक पांड्या और के एल राहुल को बड़ी राहत मिली है. BCCI ने दोनों खिलाड़ियों पर जांच पूरी होने तक बैन हटा दिया है. इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या के बाद अब राहुल को भी न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा.
BCCI ने दोनों खिलाड़ियों पर बैन हटाने के बाद कहा कि हार्दिक पांड्या तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के साथ जुडेंगे. इसके साथ ही पहले राहुल का चयन इंग्लैंड लॉन्यस के खिलाफ इंडिया ए टीम के लिए हुआ. लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल तीन मैचों की T-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे.
इससे पहले बीसीसीआई ने'कॉफी विद करण' पर महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद बयान देने के बाद हार्दिक और राहुल के खेलने पर रोक लगा दी थी. BCCI ने मामले के तूल पकड़ने पर दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज से पहले ही भारत वापस भी बुला लिया था.
लेकिन गुरुवार को प्रशासकों की समिति (सीओए) ने दोनों खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध हटा लिया. इन दोनों पर से यह प्रतिबंध बीसीसीआई में लोकपाल की नियुक्ति में हो रही देरी के चलते हटाया गया है. साथ ही यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इन पर लगे आरोपों की जांच बंद नहीं हुई है. इनका मामला लोकपाल की नियुक्ति और उनके द्वारा मामले में फैसला लेने के अधीन है.