KL Rahul Set To Miss England Tour: इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टार ओपनर और उपकप्तान केएल राहुल इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केएल राहुल को इलाज के लिए विदेश भेजने का फैसला किया है और संभावना है कि भारत के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान का जर्मनी में इलाज होगा.
30 साल के केएल राहुल कई बार ग्रोइन इंजरी का शिकार हो चुके हैं. एक बार फिर इसी चोट की वजह से वह इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. बता दें कि इंग्लैंड में टीम इंडिया को सात मुकाबले खेलने हैं.
राहुल के विदेश जाने की पुष्टि बीसीसीआई के एकअधिकारी ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से की है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार (16 जून) को क्रिकबज से कहा, "यह सही है, बोर्ड उनकी फिटनेस पर काम कर रहा है और वह जल्द ही जर्मनी जाएंगे." राहुल के इस महीने के अंत या जुलाई की शुरुआत में जर्मनी जाने की संभावना है.
विदेश जाकर इलाज कराने का मतलब है कि राहुल इंग्लैंड के पूरे दौरे से बाहर रहेंगे. जहां भारतीय टीम को एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं. उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया था.
दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले हुए थे चोटिल
केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. लेकिन सीरीज की शुरुआत होने से ठीक पहले केएल राहुल चोटिल हो गए और उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा. केएल राहुल के स्थान पर ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी का जिम्मा दिया गया.
ये भी पढ़ें...
IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या को मिली टीम इंडिया की कप्तानी, सैमसन की भी हुई वापसी