(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND A vs AUS A: रोहित शर्मा की जगह लेंगे केएल राहुल? टीम इंडिया के लिए मिली ओपनिंग की जिम्मेदारी!
IND A vs AUS A 2nd Test: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए का दूसरा टेस्ट मैच 7 नवंबर से शुरू होगा. पहले मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार मिली थी.
KL Rahul opening IND A vs AUS A 2nd Test: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच 7 नवंबर से शुरू होगा. यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा और बता दें कि पहली भिड़ंत में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार मिली थी. दूसरे मैच के लिए इंडिया ए के स्क्वाड में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है. अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल कल से शुरू हो रहे मैच में सलामी बल्लेबाज का रोल अदा कर सकते हैं.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो अनुसार 7 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में केएल राहुल, अभिमन्यू ईश्वरन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. ऐसे में पहले मैच में ओपन करने वाले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होना तय है. इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि ध्रुव जुरेल इस आगामी भिड़ंत में विकेटकीपर का रोल अदा कर सकते हैं. बताते चलें कि राहुल और ध्रुव, दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है.
कौन लेगा रोहित शर्मा की जगह?
रोहित शर्मा निजी कारणों से भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं, जो 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है. ऐसे में केएल राहुल और अभिमन्यू ईश्वरन अगर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में सफल रहे तो उनमें से कोई एक रोहित शर्मा की जगह लेकर यशस्वी जायसवाल के साथ पहले टेस्ट में भारत के लिए ओपनिंग कर सकता है.
केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में एक ओपनर के तौर पर 75 पारियों में बैटिंग की है. इन 75 पारियों में उन्होंने 35 के औसत से 2,551 रन बनाए हैं. दूसरी ओर अभिमन्यू ईश्वरन के लिए पिछला डोमेस्टिक सीजन शानदार रहा और उनके फर्स्ट-क्लास करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 100 मैचों में 7,657 रन बनाए हैं, जिनमें 27 शतक भी शामिल हैं. उनका फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में औसत 49.4 का है.
यह भी पढ़ें:
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं जेम्स एंडरसन? कोई बेस प्राइस में भी खरीदने को नहीं होगा तैयार