Watch: केएल राहुल ने पकड़ा महमुदल्लाह का हैरतअंगेज कैच, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
KL Rahul: केएल राहुल ने उमरान मलिक की गेंद पर महमुदल्लाह का शानदार कैच पकड़ा. सोशल मीडिया पर केएल राहुल का यह कैच तेजी से वायरल हो रहा है.
![Watch: केएल राहुल ने पकड़ा महमुदल्लाह का हैरतअंगेज कैच, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल KL Rahul took brilliant catch of Mahmudallah on Umran Malik bowling video goes viral on social media Watch: केएल राहुल ने पकड़ा महमुदल्लाह का हैरतअंगेज कैच, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/acce27f24c6caed251c543eb63a84a701670417998163428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KL Rahul Viral Video: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ढ़ाका में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 271 रनों की दरकार है. बांग्लादेश के लिए मेहंदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 83 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली. इसके अलावा महमुदल्लाह ने 77 रनों का योगदान दिया.
केएल राहुल ने पकड़ा महमुदल्लाह का बेहतरीन कैच
बांग्लादेश की पारी के दौरान भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल ने महमुदल्लाह का शानदार कैच पकड़ा. उन्होंने महमुदल्लाह का यह कैच उमरान मलिक की गेंद पर पकड़ा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर केएल राहुल का यह बेहतरीन कैच तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर इस कैच की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, महमुदल्लाह ने आउट होने से पहले 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली. दरअसल, बांग्लादेश की टीम 69 रनों पर 6 विकेट खोने के बाद संघर्ष कर रही थी, लेकिन महमुदल्लाह और मेहदी हसन मिराज ने शानदार पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाल लिया.
What a catch it was by KL Rahul. pic.twitter.com/0gcTgNZQxy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2022
भारत के सामने 272 रनों का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन बनाए. पहले वनडे के हीरो मेहंदी हसन मिराज ने फिर अपना जलवा दिखाया. उन्होंने इस मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली. मेहंदी हसन मिराज ने 83 गेंदों पर 100 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा महमुदल्लाह ने 96 गेंदों पर 77 रनों का अहम योगदान दिया. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 24 ओवर में 4 विकेट पर 116 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. इस वक्त श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: शाकिब को आउट करने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने दिया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)