केएल राहुल ने हार्दिक को किया ट्रोल, पांड्या के बेटे को दी करियर के लिए ये खास सलाह
30 जुलाई को पिता बने हार्दिक पांड्या इन दिनों अपने बेटे के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वहीं हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या भी घर में आए इस नए सदस्य के साथ खेलते रहते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हाल ही में पहली बार पिता बने. हार्दिक की पत्नी नताशा स्टानकोविच ने मुंबई के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था. इसके बाद से ही हार्दिक को टीम इंडिया में उनके साथियों की ओर से बधाई दी गई. अब टीम इंडिया के ओपनर और हार्दिक पांड्या के बेहद करीबी दोस्त केएल राहुल ने हार्दिक के बेटे के करियर को लेकर भी सलाह दे डाली है. अपनी इस सलाह के साथ ही राहुल ने हार्दिक की भी खिंचाई की है.
30 जुलाई को पिता बने हार्दिक पांड्या इन दिनों अपने बेटे के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वहीं हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या भी घर में आए इस नए सदस्य के साथ खेलते रहते हैं और अपना प्यार जताते रहते हैं.
'फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर बनने की दी सलाह'
हाल ही में क्रुणाल ने अपने नन्हें भतीजे के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. क्रुणाल ने इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, “चलो क्रिकेट की बात करें.” एक तरफ तो क्रुणाल के फैंस ने इस वीडियो को काफी पसंद किया है, तो वहीं राहुल ने इस पर मजेदार कमेंट लिखा.
View this post on Instagram
अपने कमेंट में राहुल ने मजाक करते हुए सलाह दी और कहा, “इससे कहना कि वह फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर बने.” अपने कमेंट से राहुल ने हार्दिक की भी खिंचाई की, जो खुद भारतीय टीम में बतौर फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं.
आईपीएल से मैदान में करेंगे वापसी
हार्दिक पांड्या ने सितंबर 2019 के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. पिछले साल लगी चोट के बाद उन्होंने सर्जरी कराई और फिर उससे रिकवरी में उन्हें वक्त लगा. इस दौरान उन्होंने 1 जनवरी 2020 को नताशा के साथ सगाई की और फिर लॉकडाउन के दौरान घर में ही दोनों ने शादी भी कर ली.
हार्दिक, क्रुणाल और राहुल अब अगले महीने से यूएई में खेलेने जाने वाले आईपीएल के 13वें सीजन में अपनी-अपनी टीमों की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान: पूर्व क्रिकेट शोएब अख्तर- खुद घास खा लूंगा, लेकिन सेना का बजट जरूर बढ़ाउंगा
केरल विमान हादसे को लेकर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने जताया दुख, जानिए क्या कुछ कहा