KL Rahul & Virat Kohli Viral Video: बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रुप-2 का अहम मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड में खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इससे पहले रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान जबकि दूसरे मैच में नीदरलैंड्स को हराया था. फिलहाल, भारतीय टीम 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, साउथ अफ्रीका 5 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है.


केएल राहुल को विराट कोहली का टिप्स!


भारत-बांग्लादेश मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर केएल राहुल को विराट कोहली टिप्स देते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि केएल राहुल इस टूर्नामेंट में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. अब तक इस टूर्नामेंट के 3 मैचों में केएल राहुल महज 22 रन बना पाए हैं.






ग्रुप-2 में टॉप पर है साउथ अफ्रीका


वहीं, ग्रुप-2 की बात करें तो साउथ अफ्रीका 5 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है. जबकि भारतीय टीम दूसरे और बांग्लादेश तीसरे नंबर पर है. हालांकि, भारत और बांग्लादेश के 3 मैचों के बाद 4-4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है. भारत-बांग्लादेश मैच की विजेता टीम ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच जाएगी. बांग्लादेश मैच के बाद टीम इंडिया 6 नवंबर को जिम्बाव्बे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: क्या बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल को मिलेगा मौका? जानिए टीम इंडिया की संभावित इलेवन


ENG vs NZ T20 Score: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया, बटलर-कर्रन का शानदार प्रदर्शन