(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RCB के साथ जुड़ना चाहते हैं केएल राहुल! लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान ने खुद किया खुलासा
Lucknow Super Giants: ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स का दामन छोड़ सकते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर केएल राहुल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
KL Rahul-RCB: आईपीएल ऑक्शन के लिए तकरीबन सारी टीमों ने अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है. वहीं, इस बीच रोहित शर्मा, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ियों को लेकर लगातार अटकलों का बाजार गर्म है. बहरहाल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के संपर्क में है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल वापस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में लौटना चाहते हैं.
आरसीबी में वापसी पर केएल राहुल ने क्या कहा?
ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स का दामन छोड़ सकते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर केएल राहुल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में फैन ने केएल राहुल से पूछा कि क्या वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में वापस लौटना चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में केएल राहुल ने कहा कि उम्मीद है कि ऐसा होगा... इसके बाद से केएल राहुल के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में वापसी के लगातार कयास लग रहे हैं. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि अब केएल राहुल और लखनऊ सुपर जाएंट्स के रिश्ते सहज नहीं रहे. इस वजह से केएल राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स का दामन छोड़ देंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और केएल राहुल का रिश्ता...
दरअसल, केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं. साथ ही इसके अलावा केएल राहुल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेल चुके हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के फैंस का मानना है कि इस बार केएल राहुल अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में वापसी करने जा रहे हैं. हालांकि, अब तक इस पर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल अपनी पुरानी टीम में वापसी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: चेन्नई पहुंचे बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी, कड़े सुरक्षा-इंतजाम के बीच ये प्रोटोकॉल लागू
BCCI का मास्टर प्लान! कानपुर टेस्ट, टी20 सीरीज और इस बड़े टूर्नामेंट के लिए साथ होगा टीम का...