KL Rahul Athiya Shetty Wedding Video: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने मुंबई में बेहद साधारण तरीके से सात फेरे लिए. शादी में सिर्फ करीबी मेहमान और दोनों के परिवार वाले ही शामिल हुए. सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी ने बाहर आकर मीडिया को मिठाइयां भी बांटी. 


इसके बाद बेटी अथिया शेट्टी की शादी पर पिता सुनील शेट्टी का पहला रिएक्शन सामने आया. उन्होंने अथिया और राहुल की शादी की पुष्टि करते हुए कहा, 'आधिकारिक तौर पर केएल राहुल और अथिया की शादी हो चुकी है और अब मैं ससुर बन गया हूं.'




सुनील शेट्टी और अहान शेट्टी ने वेन्यू के बाहर मौजूद पैपराजी को पोज दिया. इस दौरान बाप-बेटे की जोड़ी कमाल लग रही थी. सुनील शेट्टी जहां स्टील ग्रे कलर की शेरवानी में शानदार लग रहे थे वहीं अहान शेट्टी क्रीम कलर की शेरवानी और सिर पर तिलक लगाए नजर आए.


अथिया शेट्टी की बेस्ट फ्रेंड कृष्णा श्रॉफ को लोकेशन पर पहुंचते हुए देखा गया. इससे पहले कृष्णा श्रॉफ ने इस्टाग्राम पर शादी के तैयार होने के बाद की तस्वीरों को शेयर किया है. कृष्णा के अलावा क्रिकेटर इशांत शर्मा, अंशुला कपूर जैसे लोग वेन्यू पहुंचे हैं.




आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शादी के बाद केएल राहुल और अथिया शेट्टी हनीमून पर नहीं जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी जानकारी मिली है. दरअसल, दोनों का शेड्यूल अभी काफी पैक्ड है, ऐसे में दोनों शादी के बाद अपने-अपने काम में व्यस्त हो जाएंगे.