IND vs ZIM 2022: भारतीय टीम के जिम्बाब्वे दौरे पर केएल राहुल कप्तान होंगे. दरअसल, केएल राहुल चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, इस वजह से यह तय नहीं था कि राहुल कप्तान होंगे या नहीं, लेकिन अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम के जिम्बाब्वे दौरे पर केएल राहुल कप्तान की भूमिका में होंगे. भारतीय टीम इस दौरे पर मेजबान टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. केएल राहुल इस दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान होंगे, जबकि शिखर धवन उपकप्तान की भूमिका में होंगे.
18 अगस्त को खेला जाएगा पहला वनडे
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा वनडे 20 अगस्त जबकि आखिरी वनडे 22 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी मैच हरारे क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे. भारत और जिम्बाब्वे सीरीज के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे शुरू होंगे.
कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं
वहीं, जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे नियमित खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे नियमित खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर
ये भी पढ़ें-
मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलेंगे पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन, सामने आई बड़ी जानकारी