IND vs ZIM 2022: जिम्बाब्वे सीरीज में शिखर धवन को कप्तान नहीं बनाने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, देखें
Shikhar Dhawan: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल कप्तान होंगे, जबकि शिखर धवन को उप-कप्तान बनाया गया है. वहीं, धवन को कप्तान नहीं बनाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क उठे.
Social Media On Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुताबिक, केएल राहुल (KL Rahul) अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. दरअसल, केएल राहुल के फिट होने के बाद जिम्बाब्वे सीरीज (India Tour Of Zimbabwe 2022) में वह भारतीय टीम के कप्तान होंगे, जबकि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. बहरहाल, जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहले शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था, लेकिन अब केएल राहुल के फिट होने के बाद शिखर धवन कप्तान नहीं होंगे. अब फैंस ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली है, फैंस का कहना है कि शिखर धवन के साथ ठीक नहीं हुआ है. इस सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान होना चाहिए था.
BCCI की मेडिकल टीम ने केएल राहुल को फिट घोषित किया
मिली जानकारी के मुतबाकि, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने केएल राहुल को जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए फिट घोषित किया है. इस तरह वह जिम्बाब्वे सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, इस दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने शिखर धवन को उप-कप्तान बनाया है. गौरतलब है कि इस दौरे के लिए पहले शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था, लेकिन अब वह उप-कप्तान होंगे.
How can you disrespect your senior players like this @BCCI ? Is this what they play for? Feeling really bad for #ShikharDhawan , players like him and Virat Kohli deserves some respect man!! #Shame #BCCI #CricketTwitter
— Deepesh Sharma (@deepesh__sharma) August 11, 2022
#KLRahul will now be captain of #TeamIndia for ODI series against Zimbabwe. Till now #ShikharDhawan had command in his hand, but when Rahul was declared fit, the BCCI decided to make changes at the last moment. Many fans are not happy with this decision of #BCCI. #BoxOffice pic.twitter.com/gfyOPutUB6
— Dr Poonam Singh (@DrPoona65789104) August 12, 2022
Very Wrong Decision Taken By Selection Team...
— Kashyap K3 (@iKashyapK3) August 11, 2022
Removing Name Of Shikhar Dhawan As Captain...#ShikharDhawan #ZIMvIND https://t.co/BHqyu8waGT
#ShikharDhawan #INDvsZIM : Cheating on Shikhar Dhawan? #KLRahul returns from injury, takes charge of Zimbabwe series, fans furious over insult @BCCI pic.twitter.com/Wi1qS1Jkd9
— Sports Fan Club Cricket (@SportsFanClubC1) August 12, 2022
Shikhar Dhawan #INDvsZIM : Cheating with #ShikharDhawan ? KL Rahul returns from injury to lead Zimbabwe series, fans furious at humiliation #KLRahul @BCCI pic.twitter.com/YFw5I0t5j4
— jamalbhai (@jamalbh90409274) August 12, 2022
वेस्टइंडीज दौरे पर शिखर धवन थे टीम इंडिया के कप्तान
गौरतलब है कि भारतीय टीम पिछले दिनों वेस्टइंडीज के दौरे (IND vs WI 2022) पर थी. इस दौरे पर भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया. दरअसल, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस सीरीज में भारत के कप्तान थे. उन्होंने कप्तानी के अलावा शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, शिखर धवन ने इस सीरीज के 3 मैचों में 56 की औसत से 168 से बनाए. इस सीरीज के पहले मैच में शिखर धवन ने 97 रनों की शानदार पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें-
Pant vs Karthik: ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक, किसकी फॉर्म है शानदार; जानिए इस साल के दोनों के आंकड़े