India Vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को 9 जून से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में हैं. पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) को भरोसा है कि राहुल टीम इंडिया को सीरीज में जीत दिलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.


इरफान पठान का मानना है कि केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया सीरीज के पहले मैच को जीतना चाहेगा क्योंकि अगर वह यह मैच जीत लेता है तो टीम 13 टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड हासिल कर लेगी.


यह पहली बार होगा जब राहुल टी20 मैच में भारत की कप्तानी करेंगे. टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू कर रहा है. पठान ने कहा, ''जहां भारतीय टीम के हर खिलाड़ी के प्रदर्शन की परीक्षा होगी, वहीं राहुल के लिए यह परीक्षा और कड़ी होगी.''


पठान को है उम्मीद


पूर्व क्रिकेटर ने महसूस किया कि पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में राहुल ने अपने पहले कार्यकाल में अच्छा नेतृत्व किया था. वहीं, उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स का भी नेतृत्व किया था, लेकिन टीम आईपीएल के फाइनल तक नहीं पहुंच पाई.


पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, "राहुल के कौशल में अभी सुधार की जरूरत है. जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, वह बेहतर और बेहतर होते जाएंगे. वह शांत और बहुत अनुभवी खिलाड़ी है. एक कप्तान के रूप में मुझे विश्वास है कि वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे और मुझे राहुल से बहुत सारी उम्मीदें हैं."


बता दें कि केएल राहुल को भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेली गई वनडे सीरीज में राहुल अपनी कप्तानी से ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे.


Rohit Sharma के पुराने कोच का दावा- खराब फॉर्म से विराट कोहली का मानसिक स्वास्थ्य हुआ प्रभावित