KL Rahul: क्या केएल राहुल होंगे टीम इंडिया से बाहर? इस साल टी20 में बनाए हैं सिर्फ 90 के स्ट्राइक रेट से रन
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल लगातार आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. अब उन्हें टीम से बाहर करने की भी मांग उठने लगी है.
KL Rahul Out of Form: भारतीय टीम के लिए इस वक्त के एल राहुल बड़ी परेशानी बने हुए हैं. दरअसल, उनका बल्ला इस साल बिल्कुल नहीं चला है. खासतौर पर टी20 मैचों में वह बुरी तरह से फेल हुए हैं. उनके खराब प्रदर्शन के बाद आलम यह है कि उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठने लगी है. चोट के बाद लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले केएल राहुल का बल्ला एशिया कप में बुरी तरह से फ्लॉप रहा है. वह लगातार अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं.
राहुल हो सकते हैं टीम से बाहर
वहीं राहुल के खराब फॉर्म को लेकर बीसीसीआई के सूत्रों बताया कि हम हांगकांग के खिलाफ विराट कोहली की बल्लेबाजी देखकर खुश थे. कोहली के फॉर्म में वापसी से भारतीय टीम को उसका बहुत फायदा होगा. वहीं रोहित और राहुल के फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. इसपर टीम मैनेजमेंट मंथन कर रही है. आपको बता दें कि केएल राहुल का टी20 में इस साल 2022 में मात्र 90 का स्ट्राइक रेट रहा है. ऐसे में अगर वह जल्द अपने फॉर्म में नहीं लौटे तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है.
गावस्कर भी राहुल को हटाने की कर चुके हैं मांग
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभमन गिल को बेहतर विकल्प बताया है. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की. केएल राहुल की पोजिशन खतरे में है. जब आप वर्ल्ड कप के मद्देनज़र बात करते हैं तो हर एक मैच महत्वपूर्ण हैं. राहुल रन नहीं बना रहे हैं जो कि चिंता की बात है. बता दें कि केएल राहुल को आईपीएल के बाद चोट और कोविड की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा है. जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई सीरीज के जरिए केएल राहुल की मैदान पर वापसी हुई है. हालांकि अभी तक एशिया कप में केएल राहुल कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में जीरो पर आउट हो गए थे.
यह भी पढ़ें:
Asia Cup 2022: सुपर-4 से पहले रविंद्र जडेजा चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर, अक्षर पटेल को मिली जगह