IND vs AUS 2nd Adelaide Test KL Rahul Opening: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड के एडिलेड ओवल में 06 दिसंबर से खेला जाएगा. यह पिंक बॉल टेस्ट होगा, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी. पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. वहीं रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. 


ऐसे में एडिलेड टेस्ट से पहले यह सवाल फैंस को परेशान कर रहा था कि ओपनिंग पर रोहित शर्मा वापस लौटेंगे या फिर केएल राहुल अपनी पोजीशन पर बरकरार रहेंगे? अब खुद कप्तान रोहित शर्मा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कंफर्म कर दिया कि केएल राहुल एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं. 


एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने ओपनिंग को लेकर जवाब दिया. रोहित शर्मा ने कहा, "जिस तरह से केएल राहुल ने बैटिंग की, मैं नवजात शिशु को गोद में लेकर घर से देख रहा था. उन्होंने बहुत शानदार खेला तो बदलाव की जरूरत नहीं है. भविष्य में चीजें अलग हो सकती हैं. जिस तरह से केएल विदेशों में बल्लेबाजी करता है, इसलिए वह इस समय उस स्थान का हकदार है."


पर्थ में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने किया था कमाल


बता दें कि पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने कमाल करते हुए शानदार ओपनिंग साझेदारी की थी. टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान राहुल और जायसवाल ने 201 रनों की साझेदारी की थी. इस साझेदारी की मदद से टीम ने 487/6 रन बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित की थी. केएल राहुल ने 5 चौकों की मदद से 77 रनों की पारी खेली थी. वहीं जायसवाल ने 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 161 रन स्कोर किए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


Highest T20 Total: बड़ौदा ने रचा इतिहास, 349 रन बनाकर टी20 में कायम किया सबसे बड़ा टोटल बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड