लगातार खराब फॉर्म से जूझने की वजह से टीम इंडिया के स्टार केएल राहुल को टेस्ट टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी थी. जिसके बाद आज विजय हज़ारे ट्रॉफी में उतरते ही केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ अपनी टीम को जीत दिला दी.

केएल राहुल की इस शानदार पारी की मदद से उनकी टीम कर्नाटक ने केरल को 60 रनों से शिकस्त दे दी.

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल की शानदार 131 रनों की पारी के दम पर 49.5 ओवरों में 294 रन बनाए. ये स्कोर राहुल का लिस्ट ए क्रिकेट में उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है.

लेकिन इस विशाल स्कोर के आगे केरल की टीम नतमस्तक हो गई. राहुल की शानदार पारी के बाद कर्नाटक गेंदबाज़ों ने भी केरल के बल्लेबाज़ों को परेशानी में डाल के रखा.

केरल की टीम इस लक्ष्य के जवाब में महज़ 46.4 ओवरों में 234 रनों पर ऑल आउट हो गई। केरल के लिए सलामी बल्लेबाज विष्णु विनोद और संजू सैमसन ने शानदार पारियां खेली. लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद केरल की लड़ाई खत्म हो गई.

विनोद ने 123 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 104 रनों बनाए. जबकि सैमसन ने 66 गेंदों पर 67 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

इन दोनों के आउट होने के बाद केरल लक्ष्य से दूर होती चली गई.

आज राहुल चले, रोहित हुए फेल:
जहां एक तरफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से बाहर हुए राहुल ने शानदार शतक जमाया. वहीं रोहित शर्मा आज बोर्ड प्रेज़िडेंट के लिए खेलते हुए शून्य पर आउट हो गए.