आज इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक घायल शेर की तरह भारतीय टीम पर वार करने के लिए तैयार है. इंग्लैंड ने साउथएम्पटन टेस्ट शुरु होने से 24 घंटे पहले ही अपनी टीम का एलान कर दिया है.


भारतीय टीम को इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत है. हालांकि एक चिंता इंग्लैंड के कप्तान को भी सता रही है और वो है उनके सबसे बड़े सुपरस्टार बेन स्टोक्स का पूरी तरह से फिट नहीं होना.


इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं. सबसे पहले उन्होंने क्रिस वोक्स को टीम से बाहर रखा है जिनकी जगह युवा सैम करन टीम में शामिल हुए हैं, जबकि दूसरी तरफ ओली पोप की जगह मोईन अली को टीम में शामिल किया गया है.


हालांकि मोईन अली को सिर्फ विकेट को ध्यान में रखते हुए बतौर स्पिनर ही शामिल नहीं किया गया है. बल्कि उन्हें इस लिए भी टीम में जगह मिली है क्योंकि वो एक ऑल-राउंडर हैं.


दरअसल बेन स्टोक्स पूरी तरह फिट नहीं है इसलिए उनका इस मैच में गेंदबाज़ी कर पाना बेहद मुश्किल है. खुद कप्तान जो रूट ने भी कहा कि 'पिछले सप्ताह की टीम में दो बदलाव किए गए हैं. क्रिस वोक्स की जगह सैम कुरैन को लिया गया है और बेन गेंदबाजी के लिहाज से 100 फीसदी फिट नहीं है और इसलिए टीम का संतुलन बनाने के लिए ओली पोप की जगह मोईन अली को टीम में रखा गया है.'


आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टोक्स के घुटने में चोट लग गई थी. जिसके बाद से वो प्रेक्टिस सेशन के दौरान भी अपने घुटने पर टेप बांधकर प्रेक्टिस करते नज़र आए थे.


बेन स्टोक्स के पूरी तरह से फिट नहीं होने से टीम इंडिया को फायदा होना तय है. इसलिए ये खबर टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत लेकर आई है.


इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवनः एलिस्टेयर कुक, कीटन जेनिंग्स, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, सैम कुरैन, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.