Utkarsha Pawar: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे भारतीय बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुतुराज 3 जून को अपनी गर्लफेंड से शादी कर लेंगे. रिपोर्ट्स की माने तो रुतुराज ने शादी के चलते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड का दौरा नहीं किया. गायकवाड़ को बतौर स्टैंडबाय प्लेयर भारतीय टीम में शामिल किया था. बहरहाल, गायकवाड़ की होने वाली वाइफ का नाम उत्कर्षा पवार है. आइए जानते हैं कौन हैं उत्कर्षा.
कौन हैं उत्कर्षा पवार
रुतुराज गायकवाड़ की तरह उत्कर्षा पवार भी एक क्रिकेटर हैं. उत्कर्षा पुणे की रहने वाली हैं. उनक जन्म 13 अक्टूबर, 1998 को हुआ था. रुतुराज ने आईपीएल के फाइनल मुकाबले के बाद एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके एक ओर चेन्नई के कप्तान धोनी और दूसरी ओर उनकी गर्लफ्रेंड उत्कर्षा दिख रही थीं. गायकवाड़ ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, मेरी ज़िंदगी के दो VVIPs.
वहीं उत्कर्षा की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्कर्षा 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं. अभी वो महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं. उत्कर्षा एक ऑलराउंडर हैं. हाल ही में 24 वर्षीय उत्कर्षा वुमेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी में दिखी थीं. इसके अलावा उत्कर्षा पुणे के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन एंड फिटनेस साइंसेज से पढ़ाई कर रही हैं.
टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड गए यशस्वी जयसवाल
बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ की जगह आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले यशस्वी जयासवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए टीम इंडिया के साथ स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में गए हैं.
आईपीएल में रुतुराज और जयासवाल ने दिखाया शानदार खेल
चेन्नई सुपर किंग्स के रुतुराज गायकवाड़ और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जयासवाल आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में दिखे. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से सभी का दिल जीता. जयासवाल 625 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में पांचवें, जबकि रुतुराज 590 रनों के साथ लिस्ट में सातवें नंबर पर रहे. टूर्नामेंट में जयसवाल ने एक शतक भी लगाया था.
ये भी पढ़ें...