IPL Captains: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से होगी. इस सीज़न से पहले सभी फेंचाइज़ी बची तैयारियां पूरी कर रही हैं. इसमें कुछ टीमें नए कप्तान का ऐलान कर रही हैं, तो बाकी टीमें अपनी अलग तैयारियों में लगी हुई हैं. आईपीएल के 16वें सीज़न के लिए कई फेंचाइज़ी ने अपनी टीमों के कप्तानों में बदलाव किए हैं. इसमें पजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास में अब तक किस टीम ने कितने कप्तान का इस्तेमाल किया है.
पंजाब किंग्स ने बदले हैं सबसे ज़्यादा कप्तान
आईपीएल के इतिहास में अब तक पंजाब किंग्स ने सबसे ज़्यादा कप्तानों का इस्तेमाल किया है. पंजाब की फ्रेंचाइज़ी अब तक कुल 14 कप्तानों का उपयोग कर चुकी है. आईपीएल 2022 में टीम की कमान मयंक अग्रवाल के हाथ में थी. वहीं 16वें सीज़न के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. आईपीएल 2022 में टीम का हालत कुछ अच्छी नहीं रही थी. पंजाब ने छठे नंबर पर रहेकर टूर्नामेंट समाप्त किया था. टीम ने सीज़न के 14 मे से 7 मैचों में जीत दर्ज की थी.
अब तक टीमों ने इतने कप्तान किए इस्तेमाल
- पंजाब किंग्स- 14 कप्तान.
- दिल्ली कैपिटल्स- 12 कप्तान.
- सनराजर्स हैदराबाद- 9 कप्तान.
- मुंबई इंडियंस- 7 कप्तान.
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 7 कप्तान.
- राजस्थान रॉयल्स- 6 कप्तान.
- कोलकाता नाइट राइडर्स- 6 कप्तान.
- पुणे वॉरियर्स इंडिया- 6 कप्तान.
- चेन्नई सुपर किंग्स- 3 कप्तान.
- राइजिंग सुपर जाइंट्स- 3 कप्तान.
- डेक्कन चार्जर्स- 4 कप्तान.
31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2023
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी. टूर्नामेंट में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. 16वें सीज़न के सभी मैच 12 वेन्यू में होंगे. सीज़न का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस सीजन के बाद हालांकि एक बार फिर से कई टीमों को नए कप्तान की जरूरत पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: डेविड वॉर्नर होंगे दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान, यह स्टार भारतीय खिलाड़ी बना उपकप्तान