Lowest score in T20 cricket: टी20 क्रिकेट में अक्सर बल्लेबाज़ों का राज होता है. इस फॉर्मेट में आपको ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से लेकर बहुत कुछ देखने को मिलता है. यहां आपको 20 ओवरों में सर्वाधिक स्कोर से लेकर सबसे कम स्कोर भी दिखाई देगा. बिग बैश लीग के 2022-23 के सीज़न में एक ऐसा मैच देखने को मिला, जिसने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया. इस लीग में सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए एक मैच में टी20 के इतिहास का सबसे कम टोटल बना. दोनों के बीच खेले गए मैच में रनों की पीछा करने उतरी सिडनी थंडर महज़ 15 रनों पर आलआउट हो गई. आइए जानते हैं टी20 क्रिकेट के इतिहास में बनने वाले पांच सबसे कम टोटोल.


1 थाईलैंड बनाम मलेशिया (2022)


इसी साल थाइलैंड और मलेशिया के बीच खेले गए एक टी20 मैच में रिकॉर्ड टोटल में से एक बना था. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी थाईलैंड की टीम 13.1 ओवर में 30 रनों पर आलआउट हो गई थी. 


2 टर्की बनाम लक्समबर्ग (2019)


2019 में टर्की और लक्समबर्ग के बीच खेले गए एक टी20 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टर्की की टीम महज़ 28 रनों पर ही सिमट गई थी. लक्समबर्ग ने इस मैच को 8 विकटों से जीत लिया था. 


3 लेसोथो बनाम युगांडा (2021)


लेसोथो और युगांडा के बीच खेले गए एक टी20 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लेसोथो की टीम 26 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. इस मैच में युगांडा ने 10 विकटों से जीत दर्ज की थी. 


4 टर्की बनाम चेक गणराज्य (2019)


2019 में टर्की और चेक गणराज्य के बीच खेले गए एक टी20 मैच में 278 रनों का पीछा करने उतरी टर्की की टीम महज़ 21 रनों पर ही सिमट गई थी. इसमें चेक गणराज्य ने 257 रनों से जीत हासिल की थी. 


5 सिडनी थंडर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स (2022)


बिग बैश लीग (2022-23) में खेले गए सिडनी थंडर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए एक मैच में 139 रनों का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर्स महज़ 15 रनों पर सिमट गई. यह टी20 के इतिहास का सबसे कम टोटल बन गया.