Neeraj Chopra Manu Bhaker Relationship: नीरज चोपड़ा का जन्म आज ही के दिन साल 1997 में हरियाणा के पानीपत जिले में हुआ था. वो पहली बार चर्चाओं में तब आए जब उन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक जीता था. जब 2024 में पेरिस ओलंपिक्स का समय आया तब उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा क्योंकि इस बार गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम के पास चला गया था. पेरिस ओलंपिक्स में उनके अलावा मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनकर इतिहास रचा था. उसके बाद समय-समय पर नीरज और मनु के रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ती रही हैं, लेकिन आइए जानते हैं कि इन दावों में आखिर कितनी सच्चाई है?


पेरिस ओलंपिक्स 2024 के समापन के बाद दरअसल मनु भाकर की मां को नीरज चोपड़ा से बात करते देखा गया था. बस वहीं से मनु और नीरज के रिलेशनशिप की अफवाहों ने उड़ान भरनी शुरू की थी. यहां तक कि दोनों की शादी की अटकलें भी लगाई जा रही थीं. बताते चलें कि नीरज पानीपत से आते हैं और मनु झज्जर जिले के गोरिया से आती हैं. दोनों का निवास स्थान बहुत ज्यादा दूर नहीं है और दोनों ही हरियाणा की संस्कृति से भलीभांति वाकिफ हैं. दोनों के हरियाणा से होने के कारण भी उनके रिलेशनशिप और शादी की अफवाह आग की लपटों की तरह फैल गई थी.


मनु भाकर ने खोली रिलेशनशिप की सच्चाई


एक तरफ जहां फैंस नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की शादी तक का अनुमान लगा चुके थे, लेकिन भारतीय शूटर ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था. उनका कहना था कि उनके और नीरज के बीच रिलेशन जैसा कुछ नहीं है. उन्होंने बताया था कि, "साल 2018 से हम समय-समय पर इवेंट्स के दौरान मिलते रहे हैं. इसके अलावा हमारी ज्यादा बातचीत नहीं होती. इवेंट्स के दौरान हम थोड़ी बहुत बात कर लेते हैं. मगर जो रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ रही हैं, उनमें जरा भी सच्चाई नहीं है." याद दिला दें कि उस समय मनु भाकर के पिता रामकिशन ने भी डेटिंग और रिलेशन की अफवाहों को बकवास बताया था.


यह भी पढ़ें:


Manu Bhaker: खेल रत्न पर चल रहे विवाद पर मनु भाकर की पहली प्रतिक्रिया, पहली बार खुलकर की बात; जानें क्या कहा