T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में ज्यादातर टीमें कम से कम एक-एक मैच खेल चुकी हैं. इस बीच इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिससे ग्रुप बी के अंदर सुपर-8 में जाने के समीकरण अभी से बिगड़ते हुए दिख रहे हैं. ग्रुप बी में नमीबिया इस समय 2 अंकों के साथ टॉप पर है, दूसरी ओर मैच रद्द होने के कारण इंग्लैंड और स्कॉटलैंड को एक-एक अंक मिला था. बता दें कि इंग्लैंड का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से होना है, जिसमें हारने के साथ ही गत चैंपियन टीम के लिए सुपर-8 में जाने की राह बहुत कठिन हो जाएगी.


क्या इंग्लैंड हो जाएगा बाहर?


2022 टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम का अभी एक अंक है और उसे अगला मैच 8 जून को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. यदि इस मैच में जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम हार जाती है तो उसका 2 मैचों में केवल एक अंक होगा. उसके बाद इंग्लैंड बाकी 2 मैच जीत भी लेती है तो उसके कुल 5 अंक हो जाएंगे. नमीबियाई टीम ने पहले मैच में दिखा दिया था कि उसके खिलाड़ी हार मानने को कतई तैयार नहीं हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी में भी धार दिखी. इसलिए यदि नमीबिया और स्कॉटलैंड में से कोई एक टीम ग्रुप स्टेज मुकाबलों के अंत तक 2 और मैच जीतने में सफल रहती है तो इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी बज जाएगी. ऑस्ट्रेलिया इस ग्रुप में फिलहाल सुपर-8 में जाने की सबसे बड़ी दावेदार है, लेकिन स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच रद्द होने से इंग्लिश टीम पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. इंग्लैंड अभी से अगर-मगर के फेर में फंस गई है और उसे सुपर-8 में जाने की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो हर हालत में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा.


पहले भी अगर-मगर के फेर में फंस चुकी है इंग्लैंड


अभी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की उन बातों को ज्यादा समय नहीं बीता है जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. पिछले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत इसलिए जरूरी थी क्योंकि उससे पिछले मुकाबले में आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया था. इंग्लैंड पिछले वर्ल्ड कप में ऐसी स्थिति में थी कि उसके 3 मैचों में 3 ही अंक हो पाए थे. फिर भी जोस बटलर की कप्तानी में टीम ने ग्रुप स्टेज के अगले दोनों मैच जीते और नॉकआउट चरण में जगह बनाते हुए फाइनल तक की राह तय की. फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती थी.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: सेमीफाइनल के 4 सबसे बड़े दावेदार, भारत समेत इन टीमों के हैं सबसे ज्यादा चांस