महज़ डेढ़ साल में चमकी सूर्यकुमार यादव की किस्मत, जानिए कैसा रहा डेब्यू से लेकर उपकप्तान बनने तक का सफर
Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव महज़ डेढ़ साल के अंदर ही भारतीय टीम के उपकप्तान बन गए. आइए जानते हैं इस बीच उनका सफर कैसा रहा.
Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने डेब्यू से ही टी20 टीम का एक अमह हिस्सा बन गए थे, अब उन्हें टीम का उपकप्तान भी बना दिया गया है. सूर्या ने महज़ डेढ़ साल के अंदर ही भारतीय टीम का उपकप्तान बनने सफर तय किया है. मौजूदा वक़्त में वो टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ भी हैं. इस साल सूर्या टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं. 2022 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 187.43 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. तो आइए जानते हैं अब तक टीम इंडिया में उनका सफर कैसा रहा और कैसे वो डेढ़ साल के अंदर ही टीम के उपकप्तान बन गए.
2021 में किया था डेब्यू
सूर्या ने 14 मार्च, 2021 में भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू के करीब 20 महीने बाद ही वो टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ बन गए. उन्होंने 2 नवंबर, 2022 में टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ बनने की उपाधि हासिल की.
इसके बाद अगले ही महीने यानी 27 दिसंबर को उन्हें टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का उप कप्तान बना दिया गया. दरअसल, 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टी20 सीरीज़ के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किय गया. सूर्या को डेब्यू से करीब डेढ़ साल बाद ही भारतीय टीम क उपकप्तान बना दिया गया.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
सूर्या ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 42 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 44 की औसत और 180.98 के स्ट्राइक रेट से 1408 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं. वहीं जुलाई, 2021 में उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया और जब से लेकर अब तक सूर्या ने भारत के लिए कुल 16 वनडे मैच खेल, जिसमें उन्होंने 32 की औसत से 384 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं.
ये भी पढ़ें...