WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World test Championship) का फाइनल जून, 2023 में ओवल, लंदन में खेला जाएगा. फाइनल में जगह बनाने के लिए सभी टीमें जद्दो-जहद में लगी हुई हैं. इससे पिछले सीज़न का फाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था. लेकिन इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की राह काफी मुश्किल दिखाई दे रही है. फाइनल से पहले भारतीय टीम कुल 6 टेस्ट मैच खेलेगी. टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए सभी छह मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. 


भारतीय टीम 6 में से 2 मैच बांग्लादेश के खिलाफ और चार मैचों की घरेलू सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 14 दिसंबर, बुधवार से होगी. सीरीज़ का पहला मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जाएगा. सीरीज़ के पहले मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी. इस मैच में रोहित शर्मा के अलावा रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज भी टीम में मौजूद नहीं होंगे. 


एक हार और भारतीय टीम का काम तमाम


मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पाइंट्स टेबल में भारतीय टीम 52.08 जीत प्रतिशत के साथ नंबर चार पर मौजूद है. टीम को टॉप-2 मे जगह बनाने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे. एक हार भी भारतीय टीम के लिए मुश्किल बन सकती है. बांग्लादेश के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम को चारो मैच जीतना काफी मुश्किल होगा. 


गौरलतब है कि इस सीज़न में ऑस्ट्रेलिया पाइंट्स टेबल में 75 प्रतिशत जीत के साथ नंबर वन पर मौजूद है. वहीं साउथ अफ्रीका 60 प्रतिशत जीत के साथ नंबर दो और श्रीलंका 53.33 जीत के साथ नंबर चार पर मौजूद है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ को टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से शिकस्त दी थी. 


 


 


 


ये भी पढ़ें...


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगा बड़ा झटका, रावलपिंडी में बैन हो सकता है इंटरनेशनल क्रिकेट