INDvsPAK: जानिए, हर पांच ओवर के बाद कैसे टीम इंडिया पिछड़ते चली गई
ओवल: पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है. सवाल है कि पाकिस्तान के इस बड़े स्कोर की वजह क्या है. खेल के दौरान ऐसा कब हुआ जब पाकिस्तान रनों के मामले में काफी तेज़ हो चला और भारत की गेंदबाज़ी लगातार नाकाम होती रही.
अगर इस मैच का हर पांच ओवर के अंतराल पर विश्लेषण करें तो साफ जाहिर होता है कि भारतीय गेंदबाज़ों ने 25 से 30 ओवर के दौरान और 40 से 45 और 45 से 50 ओवर के दौरान काफी खराब खेल का प्रदर्शन किया.
0-5 ओवर का खेल
पहले पांच ओवर में भारत भले ही विकेट ले पाने में नाकाम रहा हो, लेकिन रन के मामले में दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को रोके रखा. पावर प्ले के बावजूद पाकिस्तानी टीम 27 रन ही बना सकी.
10-15 ओवर का खेल
अगले 5 ओवर में भी कसी हुई गेंदबाज़ी हुई स्कोर 29 रन के इजाफे के साथ 56 पर पहुंच गया. भारत को स्कोर से परेशानी नहीं थी, लेकिन विकेट की सख्त दरकार थी जिसमें टीम इंडिया नाकाम रही.
10-15 ओवर का खेल
10 से 15 ओवर के बीच टीम इंडिया ने 30 रन दे दिए, इस दौरान भी विकेट नहीं मिला... बढ़ता रन स्कोर भारत के लिए एक चुनौती की नींव तैयार करता गया. और इस तरह 15 ओवर के खात्मे पर स्कोर 86 रन पर पहुंच गया.
15-20 ओवर का खेल
अगले 5 ओवर में भी टीम इंडिया के गेंदबाज़ फिसड्डी साबित हुए. अजहर अली और फखर आजम रन बटोरते रहे और इस दौरान 28 रन जोड़कर पाकिस्तानी टीम का स्कोर 114 रन पर पहुंच गया. 20 ओवर तक पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज़ अपना-अपना अर्धशतक जड़ चुके थे, क्रीज पर जम चुके थे.
20-25 ओवर का खेल
20 से 25 ओवर के दौरान टीम इंडिया की गेंदबाज़ी कसी हुई रही. इस दौरान अजहर अली का विकेट मिला. रन आउट हुए.. और सिर्फ 20 रन ही बने. पाकिस्तान का स्कोर 134 रन पर पहुंच गया.
बड़े स्कोर की असल नींव
अगला पांच ओवर भारत के लिए काफी महंगा साबित हुआ. 25 से 30 ओवर के दौरान 45 रन बने. अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाज़ खूब पीटे.
30-35 ओवर का खेल
30 से 35 ओवर के दौरान भी रन बनता रहा. हालांकि भारतीय गेंदबाज़ 34वें ओवर में शतक जड़ चुके फखर आजम का विकेट लेने में कामयाब रहे. हालांकि, तब तक पाकिस्तान 200 रन बना चुका था. इस दौरान भी 30 रन बने.
35-40 ओवर का खेल
35 से 40 ओवर के दौरान भारतीय गेंदबाज़ खूब पिटे. पाक टीम ने 38 रन बनाए. इस दौरान शोएब मलिक को सस्ते में आउट करने में कामयाब रहे. भुनेश्वर कुमार को ये विकेट मिला.
40-45 ओवर का खेल
40 से 45 ओवर के दौरान भारतीय गेंदबाज़ काफी पिटे. इस दौरान सबसे ज्यादा 47 रन बने. इस दौरान बाबर आजम के विकेट मिले. ये विकट जाधव को मिला. लेकिन तब तक पाकिस्तान की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ चुकी थी.
आखिरी 5 ओवर का खेल
45 और 50 ओवर के बीच भारतीय गेंदबाज़ संभालने में कामयब रहे. इस दौरान उन्होंने 42 रन दिए. और इस तरह पाकिस्तान ने 338 रन बना लिए. अब भारत के सामने 339 रनों की चुनौती है.