Mark Wood: इग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood) इन दिनों काफी आक्रामक रूप में दिखाई दे रहे हैं. 2022 मार्क वुड के लिए टी20 इंटरनेशनल के लिहाज़ से काफी अच्छा गुज़र रहा है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सुपर-12 में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में मार्क वुड शानदार अंदाज़ में दिखाई दिए. इस मैच में उन्होंने 4 ओवरों में 34 देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने आयरलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग (14), हैरी ट्रैक्टर (0) और कर्टिस कैम्फर (17) को अपना शिकार बनाया.
अब तक अच्छा रहा 2022
32 वर्षीय मार्क वुड ने अब तक 2022 में चमकते हुए दिखाई दिए हैं. उन्होंने इस साल अब तक कुल पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं. मार्क वुड ने इस साल टी20 इंटरनेशनल की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ की थी. मार्क ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 2 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने पहले मैच में 4 ओवरों में 24 देकर 3 विकेट चटकाए थे. वहीं, दूसरे मैच में 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे.
इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 मैच खेला, जिसमें गेंदबाज़ी कराते हुए 4 ओवरों में 34 देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें 4 ओवरों में 23 देकर 2 विकेट झटके और वहीं दूसरे मैच में आयरलैंड के खिलाफ 4 ओवरों में 34 देकर 3 विकेट चटकाए.
अब तक कैसा रहा करियर
मार्क वुड इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक कुल 26 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 82 विकेट लिए हैं. इसके अलावा मार्क वुड ने 57 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 69 विकेट चटकाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 24 मैच खेलते हुए 37 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs PAK: शोएब मलिक ने पाक बल्लेबाजों को विराट से सबक लेने की दी सलाह, कही यह खास बात