ICC World Cup Indian Team Matches Online Ticket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के नए शेड्यूल का एलान कर दिया है. इसमें 9 मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है, जिसमें भारतीय टीम के 2 मुकाबले भी शामिल है. इसी के बाद वर्ल्ड कप के मैचों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रोसेस को भी जारी कर दिया गया है, जिसमें अलग-अलग तारीखों में मुकाबलों की टिकट को बुक किया सकेगा.
भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान से करेगी. वर्ल्ड कप मैचों की टिकट बुक करने के लिए फैंस पहले 15 अगस्त से आईसीसी की साइट पर खुद का रजिस्ट्रेशन करेंगे. इसके बाद टिकट बुकिंग की प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होगी.
इन तारीखों में होगी भारतीय टीम के मैचों की टिकट बुकिंग
वनडे वर्ल्ड कप की टिकट बुकिंग के लिए फैंस को पहले www.cricketworldcup.com/register पर जाकर पहले 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद 25 अगस्त से फेस वाइज टिकट बुकिंग शुरू होगी. ऑनलाइन मैचों की टिकट के लिए बुक माय शो और पेटीएम के प्लेटफॉर्म से इनको खरीदा जा सकता है. भारतीय टीम चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से खेलने के बाद दूसरा मुकाबला दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टीम 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर खेलेगी.
टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना चौथा मुकाबला पुणे के मैदान पर बांग्लादेश के मैदान पर खेलेगी. 5वां मैच धर्मशाला के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ. इसके बाद लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है. वहीं राउंड रॉबिन चरण के आखिरी 3 मुकाबले भारतीय टीम मुंबई, कोलकाता और बेंगुलरु के मैदान पर खेलेगी.
भारतीय टीम के मैचों टिकट इन तारीखों में होगी बुक
अगस्त 25 – भारत को छोड़कर सभी वॉर्म-अप मैचों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग
अगस्त 30 – भारतीय टीम के गुवाहटी और त्रिवेंद्रम मुकाबले की ऑनलाइन टिकट बुकिंग
अगस्त 31 – भारतीय टीम के चेन्नई, दिल्ली और पुणे मैच की ऑनलाइन टिकट बुकिंग
सितंबर 1 – भारतीय टीम के धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई मैच की ऑनलाइन टिकट बुकिंग
सितंबर 2 – भारतीय टीम के बेंगलुरु और कोलकाता मैच की ऑनलाइन टिकट बुकिंग
सितंबर 3 – भारतीय टीम के पाकिस्तान के खिलाफ मैच की ऑनलाइन टिकट बुकिंग
15 सितंबर – सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले की टिकट बुकिंग
यह भी पढ़ें...