Team India: क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का जिक्र होते ही जेहन में तमाम रिकॉर्ड आते हैं, जिनका टूटना बेहद मुश्किल लगता है. सचिन ने अपने करीब 23 साल लंबे करियर में टेस्ट और वनडे क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. उनके रिकॉर्ड्स के आगे आज भी दुनिया का कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं ठहरता. आज आपको बताएंगे कि सचिन ने अपने करियर में कितने वनडे और टेस्ट मुकाबले खेले. उन्होंने शतकों के मामले में भी विश्व रिकॉर्ड बना दिया, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ना बेहद मुश्किल होगा.
वनडे के विश्व रिकॉर्ड्स पर एक नज़र
1. सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में वनडे में डेब्यू किया था. तब से लेकर साल 2012 तक उन्होंने 463 मैच खेले, जो एक विश्व रिकॉर्ड है.
2. सचिन ने इन मैचों की 452 पारियों में 44.83 के एवरेज से 18426 रन बनाए. वह वनडे में 18000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.
3. उन्होंने इस दौरान 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए. सचिन वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
4. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13704) तीसरे नंबर पर हैं. सचिन के रिकॉर्ड के आसपास भी कोई नहीं है.
टेस्ट रिकॉर्ड्स भी कर देंगे हैरान
1. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 1989 में डेब्यू किया था, जबकि 2013 में संन्यास ले लिया. वे 200 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं.
2. सचिन ने 200 टेस्ट मैच की 329 पारियों में 15921 रन बनाए हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में 15000 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.
3. सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं. वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 50 से ज्यादा शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
4. टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (13378) और तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस (13289) हैं.