इन पांच भारतीय खिलाड़ियों ने जीता है अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब, जानें इनको
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के मैच में हर खिलाड़ी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. मैच के दौरान गेंदबाज, फिल्डर, बल्लेबाज सभी की अहम भूमिका होती है लेकिन हर मैच का एक मुख्य आकर्षण प्लेयर होता ही है.
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के मैच में हर खिलाड़ी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. मैच के दौरान गेंदबाज, फिल्डर, बल्लेबाज सभी की अहम भूमिका होती है. टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए हर खिलाड़ी की अच्छा प्रदर्शन करना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. क्रिकेट के मैच में आपने देखा होगा कि हर मैच में कोई न कोई खिलाड़ी मैच विनर बनकर सामने जरूर आता है. मैच में जो खिलाड़ी सबसे शानदार प्रदर्शन करता है उसे प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब देखर सम्मानित किया जाता है.
प्लेयर ऑफ द मैच आपके प्रदर्शन पर निर्भर करता है आपकी टीम अगर हार भी जाती है तब भी आप प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत सकते हैं. आज हम आपको भारत के पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने भारत की ओर से सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है.
युवराज सिंह
भारत में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अबतक 34 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है. वह लीमिटेड ओवर गेम्स में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. इन 34 प्लेयर ऑफ द मैच में उन्होंने वनडे में 27 और टी20 में सात बार यह खिताब अपने नाम किया है.
रोहित शर्मा
भारत के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने अबतक कुल 35 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है. रोहित की तुलना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में बी की जाती है. उन्होंने अबतक कुल 381 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें 21 बार वनडे, 10 बार टी20 और 4 बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है.
सौरव गांगुली
क्रिकेट के मैदान पर दादा के नाम से मशहूर और भारत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल सौरव गांगुली ने अबतक कुल 37 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है. मौजूदा BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुल 424 अंतराष्ट्रीय मैच खेला है. उन्होंने लगातार चार वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच बनने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
विराट कोहली
भारत के मौजूदा कप्तान और दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले विराट कोहली ने अबतक 57 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने अब कुल 440 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 36 बार वनडे, 12 बार टी20 और 9 बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है.
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने अपने करियर में 664 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिनिधित्व भारत के लिए किया जिसमें 62 बार वनडे और 14 बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है.
यह भी पढ़ें: